आईटी कंपनी Wipro ने कुछ बड़ी डील हासिल की है। लेकिन, मैनेजमेंट ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक हालात को देखते हुए आगे अनिश्चितता दिख रही है। इसलिए कंपनी सावधानी बरत रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा, लेकिन प्रॉफिट उम्मीद से कम रहा। मनीकंट्रोल ने Wipro की दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के सीएफओ जतिन दलाल (Jatin Dalal) से इकोनॉमिक स्लोडाउन के असर सहित कंपनी से जुड़े कई मसलों पर बातचीत की।