स्टॉक ब्रोकर और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) को एनर्जी ट्रांजीशन सेक्टर में ग्रोथ और मुनाफे के अच्छे अवसर दिख रहे हैं। इसलिए वह इस सेक्टर में निवेश करना चाहेंगे। यह खुलासा उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट 'WTF is 'Making It' in an Offbeat Career?' में किया। इस पॉडकास्ट में उनके साथ रैपर बादशाह, एक्ट्रेस कृति सैनन और क्रिकेटर केएल राहुल थे। ये तीनों पॉडकास्ट में गेस्ट के तौर पर आए थे।
