Agri Commodity: ये एक बार फिर साबित हो गया है कि हम ही आपकी आवाज सरकार और सेबी तक पहुंचाते हैं। हमने कल सुबह एग्री वायदा पर अपनी खास मुहिम शुरु की और शाम तक उसका असर भी देखने को मिल गया। सेबी ने एग्री वायदा पर किसानों समेत मार्केट के सभी पार्टिसिपेंट्स के साथ न सिर्फ बैठक की,बल्कि सुझाव और सुधार के लिए 3 कमिटियां भी बना दीं। कल हमारे साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एग्री कमोडिटी पुखराज चोपड़ा ने सेबी बैन एग्री वायदा को सुधार के साथ शुरु करने की अपील की और कल ही सेबी ने इस बैठक बुला ली।