Get App

Agri Commodity: एग्री वायदा पर सेबी ने बनाई कमिटी, 3 कमिटियां सेबी को देगी सुझाव

Agri Commodity: विशाल बागड़िया थे जिन्होंने बताया कि सेबी ने कमोडिटी मार्केट को रिवाइव करने के लिए इनिशिएटिव उठाया है। सेबी और भारत सरकार किसानों को लेकर बहुत ज्यादा अग्रेसिव है । यहीं वजह है कि सेबी और सरकार दोनों ही किसानों के हितों को ध्यान दे रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 5:43 PM
Agri Commodity: एग्री वायदा पर सेबी ने बनाई कमिटी, 3 कमिटियां सेबी को देगी सुझाव
एग्री कमोडिटी एक्सपर्ट पुखराज चोपड़ा ने कहा कि 2014 से पहले एग्री वायदा बैन होने की उम्मीद थी। वायदा बैन होने से सभी पार्टिसिपेंट्स परेशान हैं।

Agri Commodity: ये एक बार फिर साबित हो गया है कि हम ही आपकी आवाज सरकार और सेबी तक पहुंचाते हैं। हमने कल सुबह एग्री वायदा पर अपनी खास मुहिम शुरु की और शाम तक उसका असर भी देखने को मिल गया। सेबी ने एग्री वायदा पर किसानों समेत मार्केट के सभी पार्टिसिपेंट्स के साथ न सिर्फ बैठक की,बल्कि सुझाव और सुधार के लिए 3 कमिटियां भी बना दीं। कल हमारे साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एग्री कमोडिटी पुखराज चोपड़ा ने सेबी बैन एग्री वायदा को सुधार के साथ शुरु करने की अपील की और कल ही सेबी ने इस बैठक बुला ली।

क्या कहता था एग्री कमोडिटी एक्सपर्ट ने

एग्री कमोडिटी एक्सपर्ट पुखराज चोपड़ा ने कहा कि 2014 से पहले एग्री वायदा बैन होने की उम्मीद थी। वायदा बैन होने से सभी पार्टिसिपेंट्स परेशान हैं। एग्री वायदा होना चाहिए लेकिन सुधार के साथ आना चाहिए। बाजरा, मूंग वगैरह के वायदा खुले लेकिन फिर बंद हो गए। प्रोसेसर एक्सचेंज से माल नहीं उठा रहा है, वो गायब है। एक्सचेंज पर लोगों का भरोसा बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि एग्री वायदा की सलाह में आम ट्रेडर, किसान शामिल ही नहीं है। शेयर बाजार के तर्ज पर ही एग्री वायदा को लाया जाए। अब तक किसी भी गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सेबी को ट्रेडर से पूछना चाहिए कि परेशानी क्या है, तब ही फायदा होगा।एग्री वायदा पर सेबी को और मजबूत कदम उठाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें