इस बार दिवाली पर बाजारों में रौनक है। हालांकि शेयर बाजार में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिली लेकिन आज बाजार संभलते नजर आए है। एक दूसरा निवेश क्रिप्टोकरेंसी भी आज कल भरपूर चर्चा में है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या क्रिप्टोकरेंसी एक बेहतर विकल्प है और क्या सोने को टक्कर दे सकता है। अब तक बिटकॉइन की चमक ने सबको चकाचौध किया है और अब सवाल यह है कि क्या इस दिवाली पर क्रिप्टो धन बरसा सकता है। दूसरा सवाल यह है कि दिवाली सोने और बिटकॉइन में बेहतर विकल्प कौन है और अगली दिवाली तक के लिए क्रिप्टो का आउटलुक क्या है। यहां हमने इन्ही सवालों के जबाव खोजने की कोशिश की है। हमारे सवालों का जबाव देने के लिए हमारा साथ दे रहे है WazirX के फाउडर एंड सीईओ Nischal Shetty,CoinSwitch.co के फाउडर एंड सीईओ Ashish singhal, ZebPay के Avinash Shekhar।