Get App

सोने को टक्कर देने आया बिटकॉइन, क्या दिवाली पर क्रिप्टो में बरसेगा धन?

क्या क्रिप्टोकरेंसी एक बेहतर विकल्प है और क्या सोने को टक्कर दे सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2021 पर 9:39 AM
सोने को टक्कर देने आया बिटकॉइन, क्या दिवाली पर क्रिप्टो में बरसेगा धन?

इस बार दिवाली पर बाजारों में रौनक है। हालांकि शेयर बाजार में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिली लेकिन आज बाजार संभलते नजर आए है। एक दूसरा निवेश क्रिप्टोकरेंसी भी आज कल भरपूर चर्चा में है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या क्रिप्टोकरेंसी एक बेहतर विकल्प है और क्या सोने को टक्कर दे सकता है। अब तक बिटकॉइन की चमक ने सबको चकाचौध किया है और अब सवाल यह है कि क्या इस दिवाली पर क्रिप्टो धन बरसा सकता है। दूसरा सवाल यह है कि दिवाली सोने और बिटकॉइन में बेहतर विकल्प कौन है और अगली दिवाली तक के लिए क्रिप्टो का आउटलुक क्या है। यहां हमने इन्ही सवालों के जबाव खोजने की कोशिश की है। हमारे सवालों का जबाव देने के लिए हमारा साथ दे रहे है  WazirX के फाउडर एंड सीईओ Nischal Shetty,CoinSwitch.co के फाउडर एंड सीईओ  Ashish singhal, ZebPay के Avinash Shekhar।

आइए सबसे पहले डाल लेते है एक नजर पिछली दिवाली से इस दिवाली तक क्रिप्टो के रिटर्न पर एक नजर

दिवाली से दिवाली तक रिटर्न

पिछली दिवाली से इस दिवाली तक Bitcoin ने   360 फीसदी, Ethereum ने  1,023 फीसदी , Polkadot ने 119 फीसदी, Litecoin ने 299 फीसदी, Ripple ने 361 फीसदी, Stellar ने 384 फीसदी, Cardano ने 2,005 फीसदी और Dogecoin ने 10412 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्रिप्टो पर अहम जानकारी

बता दें कि भारत में अब तक क्रिप्टो पर कोई रेगुलेशन नहीं है। क्रिप्टो नोट या सिक्कों के रुप में प्रिंट नहीं होता इसके लिए कोई बैंक या ATM भी नहीं है।  क्रिप्टो करेंसी एक तरह का डिजिटल एसेट है। यह कई देशों में शॉपिंग औऱ सर्विसेज में इस्तेमाल होता है। क्रिप्टो करेंसी का मार्केट काफी वॉलेटाइल है।  भारी उतार-चढ़ाव में इसमें पैसा डूबने का खतरा रहता है। इसलिए इसमें बड़ृी रकम निवेश करने से बचना चाहिए। निवेशकों को यह भी सलाह है कि जिस टोकन में पैसा लगाएं उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें। भारत में क्रिप्टो में निवेश करते समय इससे जुड़े टैक्स के नियम की भी जानकारी भी रखें।


निश्चल शेट्टी का कहना है कि क्रिप्टो मार्केट में 1 साल में 900% तक की ग्रोथ देखने को मिली है। इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में करीब 1000% का इजाफा हुआ है। क्रिप्टो के रेगुलेशन को लेकर पॉजिटिव खबरों से इसको सपोर्ट मिला है।  ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टो से जुड़ी कई  पॉजिटिव खबरे आने से  भारत में भी इसके लिए रुझान बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें