Get App

चीन के इस ऐलान से एल्युमीनियम और Soyoil की कीमतों में उछाल, जानिए क्या है पूरा मामला

एक्सपोर्ट टैक्स पर रिबेट घटाने के फैसले का असर एल्युमीनियम और सोयऑयल की कीमतों पर देखने को मिला। लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमतें उछल गईं। माना जा रहा है कि चीन सरकार के इस फैसले से ग्लोबल मार्केट में एल्युमीनियम की सप्लाई में कमी आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 1:06 PM
चीन के इस ऐलान से एल्युमीनियम और Soyoil की कीमतों में उछाल, जानिए क्या है पूरा मामला
चीन की सरकार के इस ऐलान से लंदन मेटल एक्सचेंज में एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल देखने को मिला।

चीन के वित्त मंत्रालय ने 15 नवंबर को बड़ा ऐलान किया। उसने कहा कि सरकार कमोडिटीज और दूसरे प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स में रिबेट घटाने या खत्म करने जा रही है। यह फैसला 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इस फैसले के तहत कुछ रिफाइंड ऑयल प्रोडक्ट्स, फोटोवोलाटिक्स, बैटरीज और कुछ नॉन-मेटालिक मिनरल प्रोडक्ट्स भी आएंगे।

कई प्रोडक्ट्स पर टैक्स रिबेट खत्म हो जाएगा

इन प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर टैक्स रिबेट 13 फीसदी से घटकर 9 फीसदी रह जाएगा। चीन की सरकार ने एल्युमीनियम (aluminium), कॉपर प्रोडक्ट्स (Copper Products), केमिकली मोडिफॉयड एनिमल, प्लांट और माइक्रोबायल ऑयल और फैट्स के एक्सपोर्ट टैक्स पर रिबेट खत्म करने का फैसला किया है।

एलएमई में एल्युमीनियम की कीमतों में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें