कमोडिटी की चर्चा में यहां हम बात कर रहे हैं। देश के पहले एक्सचेंज ट्रेडेड एग्री फ्यूचर इंडेक्स NCDEX AGRIDEX की। AGRIDEX को लॉन्च हुए करीब एक साल होने जा रहे हैं और पिछले एक साल में AGRIDEX की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। दरअसल ज्यादा रिस्क होने की वजह से निवेशक एग्री कमोडिटी में पैसा लगाने से घबराते हैं, लेकिन AGRIDEX में 10 एग्री कमोडिटी को शामिल किया गया है, जिससे फंड डायवर्सिफिकेशन के साथ रिस्क भी काफी कम होता है।