Get App

Commodity call: NCDEX AGRIDEX के 1 साल पूरे,जानिए इस पर कैसे मिलता है कम रिस्क के साथ कमाई का मौका

पिछले एक साल में AGRIDEX की लोकप्रियता काफी बढ़ी है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2021 पर 10:58 PM
Commodity call: NCDEX AGRIDEX के 1 साल पूरे,जानिए इस पर कैसे मिलता है कम रिस्क के साथ कमाई का मौका

कमोडिटी की चर्चा में यहां हम बात कर रहे हैं। देश के पहले एक्सचेंज ट्रेडेड एग्री फ्यूचर इंडेक्स NCDEX AGRIDEX की। AGRIDEX को लॉन्च हुए करीब एक साल होने जा रहे हैं और पिछले एक साल में AGRIDEX की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। दरअसल ज्यादा रिस्क होने की वजह से निवेशक एग्री कमोडिटी में पैसा लगाने से घबराते हैं, लेकिन AGRIDEX में 10 एग्री कमोडिटी को शामिल किया गया है, जिससे फंड डायवर्सिफिकेशन के साथ रिस्क भी काफी कम होता है।

NCDEX AGRIDEX: कमाई का नया विकल्प

NCDEX AGRIDEX देश का पहला एक्सचेंज ट्रेडेड एग्री फ्यूचर इंडेक्स है। इस इंडेक्स में 10 लिक्विड कमोडिटीज शामिल हैं। ये कमोडिटी मार्केट का सबसे व्यापक बेंचमार्क है। इसमें ट्रेड वैल्यू और उत्पादन का 50-50 फीसदी वेटेज है। इसमें किसी कमोडिटी ग्रुप का 40 फीसदी से ज्यादा वेट नहीं है।
AGRIDEX की सालाना Rebalancing 1 अप्रैल को होती है।

NCDEX AGRIDEX के फायदे

इसमें कैश में सेटलमेंट, डिलीवरी जरूरी नहीं होती। इसमें पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन का फायदा होता है। इससे रिस्क कम करने में मदद मिलती है।

कॉन्ट्रैक्ट का साइज

1 लॉट में 500 यूनिट होते हैं। अधिकतम ऑर्डर 50 लॉट का हो सकता है। इसमें न्यूनतम शुरुआती मार्जिन 6 फीसदी होती है। सेटलमेंट एक्सपायरी महीने के अंतिम कारोबारी दिन होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें