Get App

Commodity call : US फेड पॉलिसी के पहले सोने में सुस्ती, एक्सपर्ट्स जाने कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Commodity call : अमेरिकी फेडरल रिज़र्व बुधवार, 10 दिसंबर को अपनी पॉलिसी का एलान करेगा। ये पॉलिसी ऐसे समय में आएगी जब अमेरिकी जॉब मार्केट ठंडा होता दिख रहा है और महंगाई फेड के 2 फीसदी के टारगेट से ऊपर बनी हुई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 10:57 AM
Commodity call : US फेड पॉलिसी के पहले सोने में सुस्ती, एक्सपर्ट्स जाने कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई
Gold Price today : कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन। उनको आज गोल्ड और एल्यूमीनियम में कमाई के मौके दिख रहे हैं

Gold price : मंगलवार, 9 दिसंबर को MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने की चाल सपाट नजर आ रही थी। निवेशकों की US फेडरल रिज़र्व के ब्याज दर के फैसले पर टिकी हुई है, इसके चलते वे सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं। आज MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1,29,978 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास सपाट कारोबार कर रहा है। हालांकि, MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 0.50 फीसदी बढ़कर 1,82,705 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व बुधवार, 10 दिसंबर को अपनी पॉलिसी का एलान करेगा। ये पॉलिसी ऐसे समय में आएगी जब अमेरिकी जॉब मार्केट ठंडा होता दिख रहा है और महंगाई फेड के 2 फीसदी के टारगेट से ऊपर बनी हुई है। पिछले हफ़्ते के प्राइवेट पेरोल डेटा से पता चलता कि इसमें नवंबर में ढाई साल से ज़्यादा समय में सबसे बड़ी गिरावट आई है। नवंबर में अमेरिकी प्राइवेट पेरोल में 32,000 की गिरावट आई।

कोमेरिका इकोनॉमिक्स को उम्मीद है कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) इस बुधवार को साल के अपने आखिरी फैसले में फेडरल फंड्स टारगेट को 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 3.50% और 3.75% की रेंज में कर देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें