Gold price : मंगलवार, 9 दिसंबर को MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने की चाल सपाट नजर आ रही थी। निवेशकों की US फेडरल रिज़र्व के ब्याज दर के फैसले पर टिकी हुई है, इसके चलते वे सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं। आज MCX गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 1,29,978 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास सपाट कारोबार कर रहा है। हालांकि, MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 0.50 फीसदी बढ़कर 1,82,705 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा है।
