Get App

Commodity market : दालों की कीमतों पर अटकलबाजी का आरोप, यूट्यूब चैनल एग्री वर्ल्ड मुंबई पर कार्रवाई का आदेश

सूत्रों के मुताबिक सरकार को तुअर का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। MSP के ऊपर तुअर की खरीदारी की योजना है। सरकार का सख्त आदेश है कि एजेंसियां दालों की कीमतों पर अटकलबाजी न करें। कीमतों पर अटकलबाजी करने पर कार्रवाई होगी दाल की जमाखोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2024 पर 2:48 PM
Commodity market : दालों की कीमतों पर अटकलबाजी का आरोप, यूट्यूब चैनल एग्री वर्ल्ड मुंबई पर कार्रवाई का आदेश
केंद्र सरकार को इनपुट मिले रहे थे कि देश के कई राज्यों में दालों की जमाखोरी शुरू हो गई है, इसलिए दाम में तेजी आ रही है। इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश दिए हैं

Commodity market : यूट्यूब चैनल एग्री वर्ल्ड मुंबई पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। DoCA ने दिल्ली पुलिस को एग्री वर्ल्ड के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। 'एग्री वर्ल्ड' पर दालों की कीमतों पर अटकलबाजी का आरोप है। कीमतों में अटकलबाजी से जमाखोरी बढ़ने की आशंका है। सरकार का सख्त आदेश है कि एजेंसियां दालों की कीमतों पर अटकलबाजी न करें। कीमतों पर अटकलबाजी करने पर कार्रवाई होगी दाल की जमाखोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदेश न मानने पर सख्त कार्रवाई होगी।

दलहन पर सरकार का ध्यान

दलहन पर सरकार का फोकस बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक सरकार को तुअर का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। MSP के ऊपर तुअर की खरीदारी की योजना है। इससे किसानों में तुअर की खेती के प्रति रुझान बढ़ने की उम्मीद है। सरकार की इस कोशिश से सोयाबीन, कॉटन से किसानों का रुझान घटेगा। सरकार का दलहन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर है। सूत्रों के मुताबिक कीमतों में बढ़त को रोकने के लिए अर्जेंटीना और ब्राजील से तुअर और उड़द का इंपोर्ट जारी है।

भारत दालों का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और आयातक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें