देश और विदेश में गोल्ड में 19 सितंबर को तेजी लौट आई। यह सोने में लगातार तेजी का पांचवां हफ्ता है। स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़कर 3,650.89 डॉलर प्रति औंस था। गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 3,683 डॉलर प्रति औंस था। इस हफ्ते विदेशी बाजार में गोल्ड करीब 0.2 फीसदी चढ़ा। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स दिन में 3:11 बजे 281 रुपये यानी 0.26 फीसदी चढ़कर 1,09,333 रुपये प्रति 10 ग्राम था।