उत्पादन कटौती पर ओपेक प्लस (OPEC+) की होने वाली मीटिंग के पहले बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 11 सेंट (cents)की बढ़त के साथ 91.91 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में इसमें 2.94 डॉलर प्रति बैरल की बढ़त देखने को मिली थी। इसी तरह WTI क्रूड फ्यूचर 5 सेंट की बढ़त के साथ 86.57 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है। वहीं पिछले कारोबारी सत्र इसमें 2.89 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।