Get App

Commodity Market: OPEC+ की मीटिंग के पहले कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया है कि अमेरिका ओपेक प्लस पर उत्पादन में बड़ी कटौती ना करने के लिए दबाव बना रहा है। अगर उत्पादन में इतनी बड़ी कटौती होती है तो अमेरिका में गैसोलिन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 11:07 AM
Commodity Market: OPEC+ की मीटिंग के पहले कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
ANZ Research ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर इतनी बड़ी उत्पादन कटौती को मंजूरी मिल जाती है तो इससे बाजार में सप्लाई में भारी कमी आती नजर आएगी

उत्पादन कटौती पर ओपेक प्लस (OPEC+) की होने वाली मीटिंग के पहले बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 11 सेंट (cents)की बढ़त के साथ 91.91 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में इसमें 2.94 डॉलर प्रति बैरल की बढ़त देखने को मिली थी। इसी तरह WTI क्रूड फ्यूचर 5 सेंट की बढ़त के साथ 86.57 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहा है। वहीं पिछले कारोबारी सत्र इसमें 2.89 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

बता दें कि ओपेक प्लस की मीटिंग वियना में बुधवार से हो रही है। रॉयटर्स को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कच्चे तेल के उत्पादन में 2 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती पर चर्चा की जा रही है। अगर इस कटौती को मंजूरी मिल जाती है तो यह ओपेक प्लस द्वारा 2020 में कोविड -19 महामारी के दौरान की गई कटौती के बाद सबसे बड़ी कटौती होगी।

Gold Silver Price: आज 4000 रुपये मंहगी हुई चांदी, सोना 51000 और सिल्वर 61000 के पार

ANZ Research ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर इतनी बड़ी उत्पादन कटौती को मंजूरी मिल जाती है तो इससे बाजार में सप्लाई में भारी कमी आती नजर आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें