Gold Silver Price Today 4th October 2022: नवरात्रि के नौवें यानी नवमी के दिन ज्वैलरी बाजार में सोने चांदी के भाव ने बड़ी छलांग लगाई है। आज 10 ग्राम सोने क भाव ने 51,000 रुपये और चांदी 61,00 रुपये के स्तर के पार चली गई। स्पॉट मार्केट में गोल्ड में 782 रुपये की तेजी आई। चांदी में एक ही दिन में जबरदस्त उछाल आया और चांदी करीब 4,000 रुपये एक ही दिन में महंगी हो गई। कारोबारियों और ज्वैलर्स के मुताबिक आज सोने की डिमांड में तेजी नजर आई और ग्राहक दुकानों में रामनवमी के कारण गोल्ड खरीदने के लिए निकल रहे हैं।
आज चांदी में आया बड़ा उछाल
आज चांदी का भाव 4,000 रुपये चढ़ गया। चांदी का रेट ज्वैलरी बाजार में 3,827 रुपये चढ़कर 61,144 रुपये के पार चली गई। दिल्ली के चांदनी चौक के ज्वैलर योगेश सिंघल ने बताया कि आज रामनवमी के दिन ग्राहक सोना और चांदी खरीदने के लिए बाजार में आ रहे हैं। आज सोने और चांदी की की मांग और रेट दोनों में ही तेजी नजर आई है। हालांकि, ज्वैलर्स का मानना है कि त्योहारों में डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।
दिवाली तक ये रह सकते हैं दाम
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को सलाह दी कि अगर बायर्स गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उन्हें महीने के अंत या नवंबर तक इंतजार करना चाहिए क्योंकि तब रेज कुछ कम हो सकते हैं।
IBJA पर आज 4 अक्टूबर का रेट