Credit Cards

Gold Silver Price: आज 4000 रुपये मंहगी हुई चांदी, सोना 51000 और सिल्वर 61000 के पार

Gold Silver Price Today 4th October 2022: नवरात्रि के नौवें यानी रामनवमी के दिन ज्वैलरी बाजार में सोने चांदी के भाव ने बड़ी छलांग लगाई है

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
सोने और चांदी के भाव में आज आई तेजी।

Gold Silver Price Today 4th October 2022: नवरात्रि के नौवें यानी नवमी के दिन ज्वैलरी बाजार में सोने चांदी के भाव ने बड़ी छलांग लगाई है। आज 10 ग्राम सोने क भाव ने 51,000 रुपये और चांदी 61,00 रुपये के स्तर के पार चली गई। स्पॉट मार्केट में गोल्ड में 782 रुपये की तेजी आई। चांदी में एक ही दिन में जबरदस्त उछाल आया और चांदी करीब 4,000 रुपये एक ही दिन में महंगी हो गई। कारोबारियों और ज्वैलर्स के मुताबिक आज सोने की डिमांड में तेजी नजर आई और ग्राहक दुकानों में रामनवमी के कारण गोल्ड खरीदने के लिए निकल रहे हैं।

आज चांदी में आया बड़ा उछाल

आज चांदी का भाव 4,000 रुपये चढ़ गया। चांदी का रेट ज्वैलरी बाजार में 3,827 रुपये चढ़कर 61,144 रुपये के पार चली गई। दिल्ली के चांदनी चौक के ज्वैलर योगेश सिंघल ने बताया कि आज रामनवमी के दिन ग्राहक सोना और चांदी खरीदने के लिए बाजार में आ रहे हैं। आज सोने और चांदी की की मांग और रेट दोनों में ही तेजी नजर आई है। हालांकि, ज्वैलर्स का मानना है कि त्योहारों में डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।


दिवाली तक ये रह सकते हैं दाम

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी के ग्राहकों को सलाह दी कि अगर बायर्स गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उन्हें महीने के अंत या नवंबर तक इंतजार करना चाहिए क्योंकि तब रेज कुछ कम हो सकते हैं।

IBJA पर आज 4 अक्टूबर का रेट

मेटल 4 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51169 50387 782
Gold 995 (23 कैरेट) 50964 50185 779
Gold 916 (22 कैरेट) 46871 46155 716
Gold 750 (18 कैरेट) 38377 37790 587
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29934 29476 458
Silver 999 61144 Rs/Kg 57317 Rs/Kg 3,827 Rs/Kg

भारत ने चीन से मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस छीनने की शुरुआत कर दी है: मार्क मोबियस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।