Get App

कमोडिटी मेगा पोल: सोने या चांदी में से कौन रहेगा सुपरहिट, सोने से कितने रिटर्न की करें उम्मीद?

67 फीसदी ब्रोकरों की राय है कि इस साल सोने से अधिक रिटर्न चांदी में मिलेगा। वहीं, 33 फीसदी ने कहा सोने से अधिक रिटर्न चांदी में नहीं मिलेगा। 17 फीसदी भागीदारों ने कहा कि 2025 में मौजूदा भाव से चांदी में और 5 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं,17 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि इस साल चांदी में मौजूदा भाव से 10 फीसदी की तेजी और नजर आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 1:33 PM
कमोडिटी मेगा पोल: सोने या चांदी में से कौन रहेगा सुपरहिट, सोने से कितने रिटर्न की करें उम्मीद?
इस पोल में शामिल 67 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि रुपया 2025 में 88–90 रुपए प्रति डॉलर तक जा सकता है। वहीं, 33 फीसदी लोगों ने कहा रुपया 90–93 रुपए प्रति डॉलर तक जा सकता है

Gold price : बजट को बाजार कैसे देख रहा है और क्या बजट के बाद बाजार के सेंटिमेंट सुधरेंगे। इसी को समझने को लिए सीएनबीसी -आवाज ने ब्रोकरों के बीच मेगा पोल किया। इसके पहले पार्ट में हमने देखा कि बाजार का बजट के बाद मूड कैसा रह सकता। अब पारी है ब्रोकर्स की रुपए की गिरावट और सोने-चांदी की चाल को लेकर राय की है। वैसे भी रुपए की गिरावट ने चिंता बढ़ा दी है। रुपया यहां से कितना और गिर सकता है। सोना या चांदी किसमें इस साल ज्यादा रिटर्न मिल सकते हैं। इस सब सवालों पर ये महापोल क्या कहता है,आइए देखते हैं।

क्या सोने से अधिक रिटर्न चांदी में मिलेगा?

इस पोल में शामिल 67 फीसदी ब्रोकरों की राय है कि इस साल सोने से अधिक रिटर्न चांदी में मिलेगा। वहीं, 33 फीसदी ने कहा सोने से अधिक रिटर्न चांदी में नहीं मिलेगा। 17 फीसदी भागीदारों ने कहा कि 2025 में मौजूदा भाव से चांदी में और 5 फीसदी तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं,17 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि इस साल चांदी में मौजूदा भाव से 10 फीसदी की तेजी और नजर आ सकती है। वहीं, 50 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि मौजूदा भाव से चांदी और 20 फीसदी की तेजी आती दिख सकती है। वहीं, पोल में शामिल 6 फीसदी ब्रोकरों की राय है कि मौजूदा भाव से चांदी 20 फीसदी से भी ज्यादा चढ़ेगा।

2025 में कहां तक जा सकता है रुपया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें