Gold price : बजट को बाजार कैसे देख रहा है और क्या बजट के बाद बाजार के सेंटिमेंट सुधरेंगे। इसी को समझने को लिए सीएनबीसी -आवाज ने ब्रोकरों के बीच मेगा पोल किया। इसके पहले पार्ट में हमने देखा कि बाजार का बजट के बाद मूड कैसा रह सकता। अब पारी है ब्रोकर्स की रुपए की गिरावट और सोने-चांदी की चाल को लेकर राय की है। वैसे भी रुपए की गिरावट ने चिंता बढ़ा दी है। रुपया यहां से कितना और गिर सकता है। सोना या चांदी किसमें इस साल ज्यादा रिटर्न मिल सकते हैं। इस सब सवालों पर ये महापोल क्या कहता है,आइए देखते हैं।