Get App

Agricultural Commodity: ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ का कितना होगा एग्री सेक्टर पर असर, जानें क्या कहते हैं बाजार जानकार

Agricultural Commodity: एग्री इकोनॉमिस्ट देवेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों, डेयरी सेक्टर को लेकर काफा अच्छा संदेश दिया। देश की 46% आबादी एग्री सेक्टर से जुड़ी हुई है। देश के एग्री सेक्टर को इंपोर्ट, MNCs से बचाने की जरूरत है। मेरा मानना है कि अगर अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैक्स लगाए है तो हमें भी उनपर (अमेरिका) पर उससे ज्यादा टैक्स लगा

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 2:52 PM
Agricultural Commodity: ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ का कितना होगा एग्री सेक्टर पर असर, जानें क्या कहते हैं बाजार जानकार
ट्रंप के टैरिफ का भारतीय एग्री सेक्टर पर कितना असर पड़ेगा? आइए जानते है क्या कहना है बाजार जानकारों का?

Agricultural Commodity: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया, जो 27 अगस्त से लागू होगा। अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगेगा। ट्रंप ने कहा- रूसी तेल खरीद की वजह से एक्शन लिया है। आगे और भी पाबंदियां लगाने की धमकी दी ।

वहीं ट्रंप के टैरिफ पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने साफ किया है कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कृषि कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसान, पशुपालकों का हित हमारे लिए अहम है। ट्रंप के टैरिफ का भारतीय एग्री सेक्टर पर कितना असर पड़ेगा? आइए जानते है क्या कहना है बाजार जानकारों का?

ट्रंप टैरिफ का सी-फूड सेक्टर पर असर

US को $2.7-3.0 बिलियन का सी-फूड एक्सपोर्ट होता है। 50% टैरिफ से सी-फूड 24000 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है। भारत को नुकसान से इक्वाडोर जैसे देश को फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें