इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। US में रिकॉर्ड हाई के करीब कॉपर की कीमतें पहुंची है। US में कॉपर का भाव $5.08/पौंड के पार निकला है। मई 2024 में रिकॉर्ड $5.10 तक भाव पहुंचे। LME पर भी दाम रिकॉर्ड हाई से $1000 दूर है । मई 2024 में कॉपर का रिकॉर्ड दाम $10925 तक पहुंचे थे। MCX पर भी कॉपर 915 तक दाम पहुंचे। सप्लाई में गिरावट से कीमतों में तेजी आई। ट्रंप टैरिफ लगने की आशंका से भी दाम चढ़े।