Dry Fruit Demand In Festival:त्योहारी की शुरुआत और मिठाईयों का साथ ...... ये कोई खास बात नहीं है। फेस्टिव मूड़ शुरु होते ही मिठाई, मेवों, ड्राई फ्रूट्स से बाजार सज जाते है और ड्राई फ्रूट्स एक ऐसा सेगमेंट है जिसने भारतीय बाजारों में अपनी मजबूत जगह बना ली है। शुरुआत में पहले नॉर्थ इंडिया में ड्राई फ्रूट्स की डिमांड ज्यादा होती थी लेकिन अब देश में ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी होती है। हेल्दी और स्नेकिंग ऑप्शन के तौर पर तो देखा ही जाता है लेकिन त्योहारों के सीजन में ड्राई फ्रूट्स की मांग सबसे ज्यादा हो रही है। भारत में ड्राई फ्रूट्स की मांग बढ़ रही है। 2023 में भारत की खपत 25% बढ़ी है। लोगों की आय बढ़ने के साथ ही मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 8% से ज्यादा की दर से ड्राई फ्रूट्स का बाजार बढ़ रहा है । एग्जॉटिक ड्राई फ्रूट्स की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है।
