Oil Price: दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ की जंग में कच्चा तेल का भाव तेजी से नीचे उतर रहा है। यह टूटकर चार साल से अधिक समय के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। टैरिफ वार के चलते वैश्विक इकॉनमी के सुस्त होने की आशंका ने इसे तोड़ दिया है और टूटकर यह 56 डॉलर के करीब आ गया है। जुलाई 2008 में यह 147 डॉलर के आस-पास था और पिछले साल अगस्त 2024 तक यह 80 डॉलर के आस-पास था। टैरिफ के ऐलान के बाद ही यह 70 डॉलर के नीचे आया और तब से इस पर दबाव बना हुआ है।