Get App

Crude Prices : 2024 तक 70 डॉलर पर आ सकता है कच्चा तेल, मूडीज का अनुमान

कमोडिटीज की कीमतें बढ़ने से भारत, पाकिस्तान और वियतनाम जैसे बड़े इम्पोर्टर्स कोयले की कीमतें बढ़ने के साथ ज्यादा भुगतान कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 5:05 PM
Crude Prices : 2024 तक 70 डॉलर पर आ सकता है कच्चा तेल, मूडीज का अनुमान
मूडीज ने कहा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा

Moody s Analytics : दुनिया में तेल की कीमतें 2024 तक 70 डॉलर प्रति बैरल पर आने का अनुमान है। मूडीज एनालिटिक्स ने एशिया पैसिफिक (एपीएसी) रीजन पर हाल में जारी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जून में तेल की कीमतें (oil prices) बढ़कर 120 डॉलर तक पहुंचने और फिर अगस्त में गिरकर 100 डॉलर पर आने का उल्लेख करते हुए मूडीज ने कहा, “यह ट्रेंड जारी रहेगा। हम अगले साल के अंत तक क्रूड की कीमतें (crude prices) 70 डॉलर प्रति बैरल तक गिरने की उम्मीद करते हैं।”

सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग पर घटेगा कीमतों का दबाव

मूडीज एनालिटिक्स ने कहा, इससे एपीएसी रीजन के बड़े तेल आयातकों देश विशेष रूप से सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग पर कीमतों का दबाव कम होगा। मूडीज के मुताबिक, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर एपीएसी रीजन पर अलग-अलग रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें