धान से भूसा निकालने वाली मिलों और किसानों की डिमांड है कि सरकार डिऑयल्ड राइस ब्रान (DORB) के निर्यात से अपना प्रतिबंध हटा ले। फिलहाल इस पर सितंबर 2025 तक रोक लगी हुई है। डिऑयल्ड राइस ब्रान के मायने हैं कि जब धान से भूसा निकाला जाता है और उस भूसे से जब तेल निकाल लिया जाता है तो डिऑयल्ड राइस ब्रान कहते हैं जिसका इस्तेमाल पशुआहार के तौर पर किया जाता है।