Sliver Price Today: लगातार दूसरे दिन चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंची है। एमसीएक्स पर चांदी का रिकॉर्ड 1,28,612 तक पहुंचा। शुरुआती कारोबार में वायदा बाजार में चांदी भी 1.14% बढ़कर 1,28,383 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।वहीं इंटरनेशनल मार्केट में 14 सालों की ऊंचाई पर दाम पहुंचा। COMEX पर $43 के करीब दाम पहुंचे है। US में स्पॉट भाव $42 के पार निकला है।