Get App

Sliver Price Today: लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा चांदी का भाव, दिसंबर अंत तक क्या चांदी दिखाएगा ₹1.50 लाख का भाव

Sliver Price Today: लगातार दूसरे दिन चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंची है। एमसीएक्स पर चांदी का रिकॉर्ड 1,28,612 तक पहुंचा। शुरुआती कारोबार में वायदा बाजार में चांदी भी 1.14% बढ़कर 1,28,383 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।वहीं इंटरनेशनल मार्केट में 14 सालों की ऊंचाई पर दाम पहुंचा

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 2:13 PM
Sliver Price Today: लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा चांदी का भाव, दिसंबर अंत तक क्या चांदी दिखाएगा ₹1.50 लाख का भाव
17 सितंबर को US फेड दरों पर फैसला लेगा। 93% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है।

Sliver Price Today: लगातार दूसरे दिन चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंची है। एमसीएक्स पर चांदी का रिकॉर्ड 1,28,612 तक पहुंचा। शुरुआती कारोबार में वायदा बाजार में चांदी भी 1.14% बढ़कर 1,28,383 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।वहीं इंटरनेशनल मार्केट में 14 सालों की ऊंचाई पर दाम पहुंचा। COMEX पर $43 के करीब दाम पहुंचे है। US में स्पॉट भाव $42 के पार निकला है।

चांदी में तेजी के कारण

17 सितंबर को US फेड दरों पर फैसला लेगा। 93% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है। US के महंगाई के आंकड़ों से सहारा मिला। US में बेरोजगारी दर बढ़ने से सपोर्ट मिल रहा है। बढ़ते जियो पॉलिटिकल तनाव से भी तेजी आई। बढ़ती इंडस्ट्रियल मांग बढ़ने से भी तेजी जारी है। सप्लाई में गिरावट से भी कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।

चांदी की कीमतों पर नजर डालें तो 1 सितंबर 2025 को चांदी की कीमत 1,24,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी जो कि 8 सिंतबर को बढ़कर 1,26,730रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई । वहीं 9 सितंबर 2025 को चांदी की कीमत 1,26,277 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी 10 सितंबर को 1,25,589 रुपये प्रति किलोग्राम, 11 सितंबर को 1,27,241 रुपये प्रति किलोग्राम पर और 12 सितंबर यानी आज 1,28,612रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें