Diamond Price & Demand: देश में हीरों की मांग कैसी है। ग्लोबल मांग में भारत की नैचुरल हीरों में 11% हिस्सेदारी है। भारत की घरेलू जेम्स एंड ज्वैलरी की मांग $85 बिलियन की है। 2030 तक $120 बिलियन की मांग होगी। देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से मांग बढ़ी है। मांग में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।