Gold-silver price : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोने चांदी में मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन वो ज्यादा देर टिक नहीं सकी। इनके दाम एक बार फिर चढ़ने लगे हैं। लेकिन चांदी में बैकवर्डेशन पर MCX एक्शन में दिख रहा है। MCX ने सोने चांदी का मर्जिन बढ़ाया है। मार्जिन बढ़ाने के साथ-साथ एक्सचेंज ने सफाई भी दी है। सोना रिकॉर्ड 1.27 लाख के करीब है। वहीं, चांदी रिकॉर्ड 1.63 लाख रुपए के करीब है।