आज से ठीक 7 साल पहले 14 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) की शुरुआत की थी। वादा था पूरे देश को एक मंडी का स्वरूप देने का। यह कई मायनों में एक क्रांतिकारी शुरुआत थी, जिसमें देश की एग्री मार्केटिंग को बदल देने की कुव्वत है। लेकिन आज जबकि इस पहल को 7 साल पूरे हो चुके हैं, यह सही वक्त है इस बात का जायजा लेने का कि वास्तव में eNAM परियोजना कहां तक पहुंची है?