देश में मक्के की बुआई बढ़ने के कारण सोयाबीन पिछड़ रहा है। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे दो बड़े उत्पादक राज्यों में सोयाबीन की बुआई पिछले साल से कम हुई है। क्या हैं कारण और इसका नेशनल ऑयल मिशन पर क्या और कितना असर पड़ेगा? आइए डालते है एक नजर। दरअसल, मक्के की तरफ किसानों का रुझान बढ़ा है। सोयाबीन की जगह बढ़ी मक्के की बुआई कर रहे है। खरीफ सीजन में मक्के की बुआई बढ़ी है।
