Get App

Fertilizer: फर्टिलाइजर पर GST में होगी भारी कटौती! FAI ने केंद्र सरकार ये की ये बड़ी मांग

Fertilizer Industry : बता दें कि, अमोनिया और सल्फ्यूरिक एसिड, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और मिश्रित पोषक तत्व वाले उर्वरकों यानी मिक्सड न्यूट्रिएंट फर्टिलाइजर के प्रोडक्शन के लिए जरूरी कच्चा माल हैं। इस कटौती से फर्टिलाइजर कंपनियों की इनपुट कॉस्ट में बड़ी गिरावट आएगी, जिससे फर्टिलाइजर किसानों के लिए बड़ी सौगात होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 11:05 PM
Fertilizer: फर्टिलाइजर पर GST में होगी भारी कटौती! FAI ने केंद्र सरकार ये की ये बड़ी मांग
कटौती से फर्टिलाइजर कंपनियों की इनपुट कॉस्ट में बड़ी गिरावट आएगी

फर्टिलाइजेशन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अमोनिया और सल्फ्यूरिक एसिड पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की जाए, ताकि यह उनके तैयार उत्पादों के बराबर हो सके। इससे कंपनियों की इनपुट कॉस्ट घटेगी और किसानों को सस्ती खाद का फायदा मिलेगा। बता दें कि जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में होने वाली है।

बता दें कि, अमोनिया और सल्फ्यूरिक एसिड, डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और मिश्रित पोषक तत्व वाले उर्वरकों यानी मिक्सड न्यूट्रिएंट फर्टिलाइजर के प्रोडक्शन के लिए जरूरी कच्चा माल हैं।

वित्त मंत्री से की मुलाकात

एफएआई के प्रतिनिधिमंडल ने 26 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर अमोनिया और सल्फ्यूरिक एसिड पर जीएसटी घटाने की मांग रखी। इस दल में इंडियन पोटाश लिमिटेड के एमडी पी.एस. गहलोत, कोरोमंडल इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ एस. शंकरसुब्रमण्यन और एफएआई के महानिदेशक सुरेश कुमार चौधरी शामिल थे। उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि आने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में इस पर फैसला लिया जाए।

GST घटाने की मांग

एफएआई ने बताया कि फॉस्फोरस और पोटाश आधारित उर्वरकों पर तो सिर्फ 5% जीएसटी लगता है, लेकिन इनके उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले अमोनिया, सल्फ्यूरिक एसिड जैसे कच्चे माल पर 18% जीएसटी लागू है। पैकिंग सामग्री और अन्य इनपुट पर भी 5% से ज्यादा कर देना पड़ता है। संगठन ने कहा कि जीएसटी ढांचे में सब्सिडी को आपूर्ति मूल्य से अलग रखा गया है। ऐसे में आउटपुट पर लगने वाला जीएसटी, जो सब्सिडी की वजह से कम है, इनपुट पर चुकाए गए जीएसटी क्रेडिट से काफी कम बैठता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें