इंटरनेशनल मार्केट में कॉटन के दाम 3 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। ICE फ्यूचर्स 3 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। डॉलर में कमजोरी से कॉटन की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। US में दरें घटने की उम्मीद से तेजी आई है। आज फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा । बाजार को दरें 0.25% घटने की उम्मीदहै। US में 52% फसल की क्वालिटी बहुत अच्छी है।