Get App

Gold Price Today: सोने की कीमतों में मुनाफावसूली,फेड के फैसले पर टिकीं बाजार की नजर, अब क्या करें निवेशक

Gold Price Today: मनोज झा ने कहा कि बाजार की नजर फेड के फैसले पर बनी हुई है। ट्रंप का क्या फैसला लेगें ये कोई नहीं कह सकता है। यहीं कारण है कि लोगों का भरोसा डॉलर से घट रहा है। छोटे देश सोच रहे हैं कि वो डॉलर में निवेश क्यों करें

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 12:29 PM
Gold Price Today: सोने की कीमतों में मुनाफावसूली,फेड के फैसले पर टिकीं बाजार की नजर, अब क्या करें निवेशक
मनोज झा ने कहा कि बाजार की नजर फेड के फैसले पर बनी हुई है। ट्रंप का क्या फैसला लेगें ये कोई नहीं कह सकता है।

Gold Price Today: बुधवार 17 सितंबर को सोने और चांदी की कीमत अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे फिसल गई । यह गिरावट निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले डॉलर के मजबूत होने के कारण देखने को मिली। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 0.23% की गिरावट के साथ 1,09,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि वायदा बाजार में चांदी 1.02% गिरकर 1,27,503 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

वैश्विक स्तर पर मंगलवार को 3,702.95 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद 0256 GMT तक हाजिर सोना 0.2% गिरकर 3,681.23 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा भी 0.2% गिरकर 3,718.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

केसीएम ट्रेड के मुख्य बाज़ार विश्लेषक टिम वॉटरर ने कहा, "अमेरिकी डॉलर में गिरावट और फेड द्वारा साल के अंत से पहले ब्याज दरों में और कटौती के संकेत मिलने की संभावना से सोने की कीमत 3,700 डॉलर तक पहुंच गई।" उन्होंने आगे कहा कि 3,700 डॉलर के स्तर के आसपास मुनाफावसूली से कीमतों पर दबाव पड़ा, हालांकि फेड के नरम रुख से सोने की कीमत फिर से बढ़ सकती है।

क्या करें अब निवेशक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें