Gold News: फेड से रेट कट के बाद सोने में भी मजबूती देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। US में रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने का दाम पहुंचा है। इंटरनेशल मार्केट में गोल्ड का भाव 2608 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा है। सोने की कीमतों में 1 दिन में 1% से ज्यादा की तेजी आई है। COMEX पर गोल्ड का भाव $2600 के ऊपर कायम है। मिडिल ईस्ट संकट गहराने से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है।