Gold Price: दिवाली से पहले सोने, चांदी में धुंआधार तेजी जारी है। आज फिर सोने ने रिकॉर्ड बनाया है। MCX पर सोना 78760 तक पहुंचा गया। चांदी का दिसंबर वायदा भी 1 लाख के करीब है। सोने-चांदी का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। MCX पर सोना रिकॉर्ड 78760 तक पहुंचा है। चांदी का दिसंबर वायदा 1 लाख के करीब पहुंचा। कल चांदी दिसंबर वायदा 1 लाख के पार निकला था। COMEX पर सोना रिकॉर्ड $2764 के पार निकला।
