गोल्ड में 25 सितंबर को गिरावट देखने को मिली। यह 125 रुपये गिरकर 1.12 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अमेरिका में इनफ्लेशन का डेटा आने से पहले ट्रेडर्स सावधानी बरत रहे हैं। इसका असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ा है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट का प्राइस 0.11 फीसदी नीचे था, जबकि टर्नओवर 6,314 लॉट था। दिसंबर फ्यूचर्स 147 रुपये गिरकर 1.13 लाख प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इसमें टर्नओवर 11,823 लॉट्स का था।