Gold price : वर्ष 2024 सोने की चमक के साथ समाप्त हो रहा है, इस वर्ष सोने ने लगभग 27 फीसदी रिटर्न दिया है, जो निफ्टी और एसएंडपी 500 से मिले रिटर्न से ज्यादा है। भू-राजनीतिक उथल-पुथल ने बुलियन की सुरक्षित विकल्प अपील को बढ़ावा दिया है। 2010 के बाद से सोने के लिए यह सबसे शानदार साल रहा है। इस कीमती धातु के लिए नजरिया भी तेजी का बना हुआ है। रॉयटर्स ने मार्केटपल्स के बाजार विश्लेषक ज़ैन वावडा के हवाले से कहा, "2025 में भी इसी तरह की तेजी आ सकती है, लेकिन यह काफी हद तक भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर निर्भर करेगा।" उन्होंने सोने के लिए 2800 डॉलर प्रति औंस का बेस रखा है।