Gold Price : सोने की कीमतों नए शिखर पर नजर आ रही हैं। MCX पर इसका भाव 70 हजार के दहलीज पर दिख रहा है। लेकिन इस तेजी का ज्वेलर मार्केट पर क्या और कितना असर पड़ रहा है, बाजार इस तेजी को कैसे देख रहा है, बिक्री कैसी है, कीमतें कहां तक चढ़ सकती हैं? इन सब पर खास बातचीत के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं IBJA के प्रेसीडेंट पृथ्वीराज कोठारी और सेनको गोल्ड के MD और CEO सुवांकर सेन। इसके पहले बता दें कि MCX पर सोना 68500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार कायम है। वहीं, MCX पर चांदी 76000 रुपए के पार दिख रहा है। वहीं, COMEX पर सोना 2250 डॉल प्रति औंस के ऊपर कायम है। जबकि COMEX पर चांदी 25.30 डॉलर के ऊपर कायम है। वहीं, डॉलर इंडेक्स 104 के ऊपर कायम है।
