Gold price : तीन दिन की बढ़त के बाद सोना रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है। ट्रेडर रूस के साथ बढ़ते तनाव और US फेड के रुख पर नजर रखे हुए है। इसके चलते सोना रिकॉर्ड स्तर पर दिख रहा है। सोने का भाव 3,761 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है जो मंगलवार के हाई से लगभग 30 डॉलर कम है। मंगलवार का दिन लगातार तीसरा कारोबारी दिन था जब इसने नया हाई बनाया था।