Get App

Gold price : रूस के साथ बढ़ते तनाव और US फेड के रुख पर बाजार की नजर, रिकॉर्ड स्तर पर सोना

Gold price : सोने का भाव 3,761 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा, जो मंगलवार के हाई से लगभग 30 डॉलर कम था। मंगलवार का दिन लगातार तीसरा कारोबारी दिन था जब इसने नया हाई बनाया था

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 9:15 AM
Gold price : रूस के साथ बढ़ते तनाव और US फेड के रुख पर बाजार की नजर, रिकॉर्ड स्तर पर सोना
Gold prices : ट्रेडरों की नजर अब शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी रिटेल महंगाई आंकड़ों पर रहेगी। महंगाई की स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है, जिससे ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ जाएगी।

Gold price : तीन दिन की बढ़त के बाद सोना रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है। ट्रेडर रूस के साथ बढ़ते तनाव और US फेड के रुख पर नजर रखे हुए है। इसके चलते सोना रिकॉर्ड स्तर पर दिख रहा है। सोने का भाव 3,761 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है जो मंगलवार के हाई से लगभग 30 डॉलर कम है। मंगलवार का दिन लगातार तीसरा कारोबारी दिन था जब इसने नया हाई बनाया था।

मंगलवार को फेड चेयरमैन जोरेम पॉवेल ने कहा था कि लेबर मार्केट और महंगाई को लेकर खतरा बना हुआ है। उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया था कि क्या वे अक्टूबर में ब्याज दरों में एक और कटौती का सपोर्ट करेंगे की नहीं। फिर भी, गवर्नर मिशेल बोमन ने चेतावनी दी कि आने वाले महीनों में लेबर मार्केट के कमजोर होने के कारण बैंक को और ढील देनी पड़ सकती है।

पिछले हफ़्ते फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और केंद्रीय बैंक की मज़बूत मांग सहित कई पॉजिटिव फैक्टर्स के चलते सोना और चांदी इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले असेट क्लास में रहे हैं। ब्लूमबर्ग न्यूज़ द्वारा चीन द्वारा विदेशी सॉवरेन बुलियन रिजर्व का कस्टोडियन बनने की योजना की खबर के बाद, मंगलवार को इनकी कीमतों में 1.2 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।

इसके अलवा एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स की मज़बूत मांग से भी सोने को सपोर्ट मिला है। शुक्रवार को इसमें होने वाला निवेश तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक, बुलियन-सपोर्टेड ईटीएफ होल्डिंग्स में मई को छोड़कर हर महीने लगभग 400 टन की बढ़त हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें