Get App

Gold Rate Today: सोना 111280 रुपये के पार, अभी बेचें, खरीदें या होल्ड करें?

Gold Rate today: कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 22 सितंबर को दिन में 2 बजे 1,433 रुपये यानी 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 1,11280 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.7 फीसदी चढ़कर 3,709.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 2:59 PM
Gold Rate Today: सोना 111280 रुपये के पार, अभी बेचें, खरीदें या होल्ड करें?
इस साल के बाकी तीन महीनों में फेड इंटरेस्ट रेट में और दो बार कमी कर सकता है। इंटरेस्ट रेट में कमी के माहौल में गोल्ड की चमक बढ़ जाती है।

गोल्ड रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 22 सितंबर को देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। गोल्ड में तेजी ने इनवेस्टर्स को हैरान कर दिया है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 22 सितंबर को दिन में 2 बजे 1,433 रुपये यानी 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 1,11280 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.7 फीसदी चढ़कर 3,709.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,711.55 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। गोल्ड फ्यूचर्स भी 1 फीसदी के उछाल के साथ 3,743.40 डॉलर प्रति औंस था।

अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद में चढ़ रहा गोल्ड

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "Gold में 1.1 फीसदी तक उछाल की वजह इस साल अमेरिका में और दो बार इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद है।" अमेरिकी केंद्रीय बैंक Federal Reserve ने पिछले हफ्ते इंटरेस्ट रेट में 0.25 फीसदी कमी की थी। फेड ने 2025 में पहली बार रेट घटाया। इससे पहले उसने पिछले साल दिसंबर में रेट में कमी की थी। इस साल के बाकी तीन महीनों में फेड इंटरेस्ट रेट में और दो बार कमी कर सकता है। इंटरेस्ट रेट में कमी के माहौल में गोल्ड की चमक बढ़ जाती है।

इनवेस्टर्स की नजरें 23 सितंबर को फेड चेयरमैन के कमेंट्स पर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें