गोल्ड रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 22 सितंबर को देश और विदेश दोनों में गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। गोल्ड में तेजी ने इनवेस्टर्स को हैरान कर दिया है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 22 सितंबर को दिन में 2 बजे 1,433 रुपये यानी 1.3 फीसदी के उछाल के साथ 1,11280 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.7 फीसदी चढ़कर 3,709.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 3,711.55 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। गोल्ड फ्यूचर्स भी 1 फीसदी के उछाल के साथ 3,743.40 डॉलर प्रति औंस था।