Get App

Shah Rukh Khan: शादी में पहुंचे शाहरुख खान से जब दुल्हन ने कर दी अजीब डिमांड, कहा-'जुबां केसरी' वाला डायलॉग बोल दीजिए...

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने दिल्ली की एक शादी में पहुंच लोगों के साथ खूब मस्ती की। लेकिन जब उन से विमल के डायलॉग को बोलने को कहा गया तो उनके साथ मेहमान भी हैरान रह गए।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 12:55 PM
Shah Rukh Khan: शादी में पहुंचे शाहरुख खान से जब दुल्हन ने कर दी अजीब डिमांड, कहा-'जुबां केसरी' वाला डायलॉग बोल दीजिए...
शादी में पहुंचे शाहरुख खान से जब दुल्हन ने कर दी अजीब डिमांड

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह लोगों को खुश करने में सबसे आगे क्यों हैं। इस बार दिल्ली की शादी में दुल्हन ने सुपरस्टार से विमल पान मसाला का पॉपुलर डायलॉग बोलने की डिमांड कर दी। इसके बाद शाहरुख खान का रिएक्शन देखने लायक था।

शाहरुख ने इस सिचुएशन को काफी अच्छे से हेंडिल किया। हंसते हुए उन्होंने कहा, "एक बार बिज़नेस वालों के साथ बिज़नेस कर लो, जान नहीं छोड़ते। गुटखा वाले भी ना यार। जब दुल्हन जिद पर अड़ी रही, तो उसने धीरे से उसका हाथ पकड़ लिया और टीज करते हुए कहा, "हर बार जब करता हूं, पैसे लेता हूं डार्लिंग। पप्पा को कह देना तुम। अब अच्छी बात करते हैं... मैं थोड़ी ना यहां पे जुबान केसरी करूंगा।

शाहरुख की हाजिरजवाबी की तारीफ़ करते हुए फैन्स ने इस क्लिप को तुरंत ऑनलाइन शेयर किया। एक दर्शक ने लिखा, "मैं दिल्ली में हुए इस शादी के रिसेप्शन में था - दूल्हे की तरफ़ से विमल पान मसाला वाले आए थे," जबकि दूसरे ने लिखा, "यह तो छुपा-छुपाकर किया गया व्यवहार है। सेलेब्स के लिए यह एक सबक ज़रूर हेगा।"

शादी का मज़ा यहीं खत्म नहीं हुआ। एक और वीडियो में, शाहरुख़ ने जवान के गाने चलेया पर डांस किया। दुल्हन को भी अपने साथ शामिल किया। सोशल मीडिया पर किंग खान के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें