Get App

Commodities: सरकार ने सोने-चांदी और खाने के तेलों के बेस इंपोर्ट प्राइस में की कटौती, जानिए पूरी डिटेल

केंद्र सरकार ने क्रूड पाम ऑयल की बेस इंपोर्ट प्राइस में भी कटौती की है। अब इसकी इंपोर्ट प्राइस 1401 डॉलर प्रति टन से घटकर 1,171 प्रति टन हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2022 पर 8:12 AM
Commodities: सरकार ने सोने-चांदी और खाने के तेलों के बेस इंपोर्ट प्राइस में की कटौती, जानिए पूरी डिटेल
गोल्ड की बेस इंपोर्ट प्राइस में 37 डॉलर प्रति 10 ग्राम और सिल्वर की बेस इंपोर्ट प्राइस मे 3 डॉलर प्रति किलो की कटौती की गई है।

केंद्र सरकार ने 15 जुलाई को सोने-चांदी और खाने के तेलों की बेस इंपोर्ट प्राइस में कटौती करने का ऐलान किया है। यह ऐलान उस समय किया गया है जब इन चीजों की कीमतों में नरमी आती नजर आ रही है। गोल्ड की बेस इंपोर्ट प्राइस में 37 डॉलर प्रति 10 ग्राम और सिल्वर की बेस इंपोर्ट प्राइस मे 3 डॉलर प्रति किलो की कटौती की गई है।

इस कटौती के साथ ही गोल्ड की बेस इंपोर्ट प्राइस 585 डॉलर प्रति 10 ग्राम से घटकर 548 डॉलर प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसी तरह यह कटौती करने के बाद सिल्वर पर बेस इंपोर्ट प्राइस 614 डॉलर प्रति किलो से घटाकर 611 डॉलर प्रति किलो हो गई है।

Yes Bank DHFL Case: कपिल वधावन ने नियमों को ताक पर रखकर जारी किया था ₹400 करोड़ का लोन, CBI ने चार्जशीट में बताया

इसी तरह केंद्र सरकार ने क्रूड पाम ऑयल की बेस इंपोर्ट प्राइस में भी कटौती की है। अब इसकी इंपोर्ट प्राइस 1401 डॉलर प्रति टन से घटकर 1,171 प्रति टन हो गई है । वहीं RBD पाम ऑयल का इंपोर्ट प्राइस 1,482 डॉलर प्रति टन से घटाकर 1,346 डॉलर प्रति टन कर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें