सप्लाई घटने की आशंका, EU के रूस पर प्रतिबंध लगाने के संभावना और शंघाई में जल्द सभी फैक्टरी खुलने की उम्मीदों से कच्चे तेल में उछाल जारी है। ब्रेंट 114 डॉलर के पार निकलता दिखाई दिया है। नैचुरल गैस के दाम भी 14 सालों की हाई पर जा पहुंचे हैं। लेकिन कल की तेजी के बाद आज COMEX पर सोने के भाव में करीब 25 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। वहीं अगर एग्री कमोडिटी की बात करें तो इंटनरनेशनल मार्केट में गेहूं 4 हफ्तों की और मक्का 10 सालों की ऊंचाई पर पहुंच गया है। उधर NCDEX पर बाजरा करीब 4 फीसदी चढ़ा है।