Commodity Market :26 सितंबर तक देश में दलहन की बुआई करीब 1% बढ़ी है। वहीं केंद्र ने 'राष्ट्रीय दलहन मिशन' को भी मंजूरी दे दी है। 26 सितंबर 2024-25 को 118.95 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई हुई। जबकि 26 सितंबर 2025-26 में 119.85 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई हुई थी।