Gold Price in Dubai: दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। आज कारोबार के दौरान 23 नवंबर की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमत 2.25 AED यानी करीब 50 रुपये चढ़कर 212.75 AED यानी भारतीय रुपये में 4,733 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई। इसी तरह सोने की 22 कैरेट की कीमत में 2 AED की तेजी आई और इसकी कीमत 199.75 AED यानी 4,444.32 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई। औंस के संदर्भ में भी सोना 66.06 AED यानी 1,469 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। यूएई में प्रति औंस पीली धातु की कीमत AED 6,448.19 यानी 143,477 रुपये थी।
Dubai गोल्ड एंड ज्वैलरी ग्रुप के आंकड़ों से पता चला है कि चांदी भी 2548 AED यानी 56,689 रुपये पर कारोबार कर रही थी। संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा अमीरात दिरहम है, जिसे AED के रूप में लिखा जाता है। एक अमीराती दिरहम (AED) की वर्तमान कीमत 22.27 रुपये है। दुबई में 21-कैरेट 190.75 AED और 18-कैरेट भी AED 163.50 पर कारोबार करता नजर आया।
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में आ सकती है तेजी
गोल्ड की कीमतों में इंटरनेशनल मार्केट में उथल-पुथल जारी रहने वाला है। यूएस फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दरों में महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए एक बार फिर बढ़ोतरी कर सकता है। अगर खबरों की मानें तो फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। इसका सीधा असर सोने के दाम पर पड़ने वाला है।
दुबई में भारत के मुकाबले सस्ता है सोना
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई (DUBAI) भारतीयों के बीच शॉपिंग के अलावा सोना खरीदने के प्रमुख सेंटर के तौर पर भी फेमस है। भारत की तुलना में दुबई में सोना बहुत सस्ता है। उदाहरण के लिए दुबई में 24 कैरेट सोने की मौजूदा कीमत 4,444 रुपए प्रति ग्राम है। जबकि, दिल्ली में इसी क्विटटी का सोना 5,700 रुपये में मिल रहा है। दुबई में भारत की तुलना में गोल्ड सस्ता है।
दुबई में गोल्ड खरीदना है टैक्स फ्री
संयुक्त अरब अमीरात में सोना खरीदना टैक्स फ्री है। दुबई के सोने की क्वालिटी को भी भारत की तुलना में बेहतर माना जाता है। दुबई में गोल्ड बाजार भारत की दुबई में सही तरीके से रेगुलेट होती है। साथ ही दुबई का गोल्ड बाजार संगठित और नियंत्रित है। दुबई में सोने की ज्वैलरी के डिजाइन भी काफी फेसम है।