Get App

Gold Price in Dubai: ज्यादातर दुबई से खरीदना चाहते हैं सोना, जानें कितना सस्ता है वहां गोल्ड

Gold Price in Dubai: दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुक्रवार को सोने की कीमत लगभग फ्लैट रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2022 पर 4:22 PM
Gold Price in Dubai: ज्यादातर दुबई से खरीदना चाहते हैं सोना, जानें कितना सस्ता है वहां गोल्ड
Gold Price in Dubai: UAE में शुक्रवार को सोने की कीमत लगभग फ्लैट रही।

Gold Price in Dubai: दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुक्रवार को सोने की कीमत लगभग फ्लैट रही। आज कारोबार के दौरान 23 नवंबर की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आज 24 कैरेट गोल्ड 213 AED यानी भारतीय रुपये में 4,728 रुपये प्रति ग्राम रहा। इसी तरह सोने की 22 कैरेट की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं आया। इसकी कीमत 200 AED यानी 4,439.95 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई। औंस संदर्भ में सोने का भाव गुरुवार के लेवल पर रहा। यूएई में प्रति औंस सोने की कीमत AED 6,455.19 यानी 143,266 रुपये रही।

चांदी में आई तेजी

Dubai गोल्ड एंड ज्वैलरी ग्रुप के आंकड़ों से पता चला है कि चांदी भी 2542 AED यानी 56,432 रुपये पर कारोबार करती नजर आई। संयुक्त अरब अमीरात की मुद्रा अमीरात दिरहम है, जिसे AED के रूप में लिखा जाता है। एक अमीराती दिरहम (AED) की वर्तमान कीमत 22.27 रुपये है। दुबई में 21-कैरेट 190.75 AED और 18-कैरेट भी AED 163.50 पर नजर आया।

भारतीयों के बीच सिटी ऑफ गोल्ड है काफी फेमस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें