Gold Price in Dubai: दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुक्रवार को सोने की कीमत लगभग फ्लैट रही। आज कारोबार के दौरान 23 नवंबर की तुलना में 24 कैरेट सोने की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आज 24 कैरेट गोल्ड 213 AED यानी भारतीय रुपये में 4,728 रुपये प्रति ग्राम रहा। इसी तरह सोने की 22 कैरेट की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं आया। इसकी कीमत 200 AED यानी 4,439.95 रुपये प्रति ग्राम पहुंच गई। औंस संदर्भ में सोने का भाव गुरुवार के लेवल पर रहा। यूएई में प्रति औंस सोने की कीमत AED 6,455.19 यानी 143,266 रुपये रही।