Gold Price Today: सोने के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है। नए साल के तीसरे दिन सोने के भाव में 330 रुपये की तेजी रही। शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 300 रुपये और 24 कैरेट 330 रुपये तक महंगा हुआ है। देश के ज्यादातर शहरों में 24 कैरेट गोल्ड रेट 78,400 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव 71,900 रुपये के आसपास है। चेक करें कि आपके शहर में सोने का भाव क्या है।