Gold Silver Price Today 13 September 2022: सोने-चांदी के रेट में गिरावट का दौर आज भी जारी है। सोने के भाव में 297 रुपये की गिरावट आई और ये 50,566 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव 56,776 रुपये रहा और इसमें 839 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,364 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,318 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,581 रुपये रहा।
त्योहारों में और नीचे आएगा सोना
ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक साल के अंत तक स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 46,000 रुपये तक आ सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कोई भी फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद नहीं करने वाला है। पहले रूस और यूक्रेन के वार के कारण सोने के कीमतों में तेजी आई लेकिन अब इसका असर गोल्ड की कीमतों पर नहीं पड़ रहा है।
50,000 से नीचे आने पर खरीद सकते हैं सोना
अगर सोने के रेट 50,000 रुपये के नीचे आने पर निवेशक सोने में निवेश कर सकते हैं। तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी को बताया कि सोने का का रेट अगले एक साल में रिटर्न दे सकता है लेकिन अगले ती से चार महीनों में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।