Credit Cards

Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव में जारी है गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Silver Price Today 13 September 2022: सोने-चांदी के रेट में गिरावट का दौर आज भी जारी है। सोने के भाव में 297 रुपये की गिरावट आई और ये 50,566 रुपये पर कारोबार करता नजर आया

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
सोने के भाव में 297 रुपये की गिरावट आई और ये 50,566 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

Gold Silver Price Today 13 September 2022: सोने-चांदी के रेट में गिरावट का दौर आज भी जारी है। सोने के भाव में 297 रुपये की गिरावट आई और ये 50,566 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव 56,776 रुपये रहा और इसमें 839 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,364 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,318 रुपये रहा। 14 कैरेट का भाव 29,581 रुपये रहा।

त्योहारों में और नीचे आएगा सोना 

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक साल के अंत तक स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 46,000 रुपये तक आ सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल और घरेलू मार्केट में कोई भी फैक्टर सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद नहीं करने वाला है। पहले रूस और यूक्रेन के वार के कारण सोने के कीमतों में तेजी आई लेकिन अब इसका असर गोल्ड की कीमतों पर नहीं पड़ रहा है।


IBJA का रेट

मेटल 13 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50566 50863 -297
Gold 995 (23 कैरेट) 50364 50659 -295
Gold 916 (22 कैरेट) 46318 46590 -272
Gold 750 (18 कैरेट) 37924 38147 -223
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29581 29755 -174
Silver 999 56776 Rs/Kg 55937 Rs/Kg  - 839 Rs/Kg

 

50,000 से नीचे आने पर खरीद सकते हैं सोना

अगर सोने के रेट 50,000 रुपये के नीचे आने पर निवेशक सोने में निवेश कर सकते हैं। तरुण तत्संगी ने मनीकंट्रोल डॉट कॉम हिंदी को बताया कि सोने का का रेट अगले एक साल में रिटर्न दे सकता है लेकिन अगले ती से चार महीनों में इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

Tata Investment में दो हफ्ते में 29% की रैली, डिविडेंड इनकम के दम पर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।