Credit Cards

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में आई मामूली तेज, जानें आज क्या रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

आज सोमवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में मामूली तेजी आई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 71 रुपये चढ़कर 50,924 रुपये पर खुला

अपडेटेड Jul 11, 2022 पर 2:00 PM
Story continues below Advertisement
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,924 रुपये पर खुला।

Gold Silver Price Today 11 July: आज सोमवार को ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में मामूली तेजी आई है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 71 रुपये चढ़कर 50,924 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का भाव 56,466 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,600 रुपये के आसपास बना हुआ है। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..

ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव   

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,924 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,853 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 71 रुपये की तेजी देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,720 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,646 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,193 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,791 रुपये रहा।


IBJA पर आज का रेट

मेटल 11जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50924 50853 71
Gold 995 (23 कैरेट) 50720 50649 71
Gold 916 (22 कैरेट) 46646 46581 65
Gold 750 (18 कैरेट) 38193 38140 53
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29791 29749 42
Silver 999 56466 Rs/Kg 56427 Rs/Kg 39 Rs/Kg

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 56,466 रुपये रहा। चांदी का रेट बीते शुक्रवार को 56,427 रुपये  पर बंद हुआ। आज इसमें 39 रुपये की तेजी आई।

SEBI अब खुद इनवेस्टर्स को बताएगा मार्केट चढ़ेगा या गिरेगा, जानिए रेगुलेटर का पूरा प्लान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।