सोने में 5 जुलाई (बुधवार) को हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर्स 11:24 बजे 63 रुपये यानी 0.11 ग्राम की मजबूती के साथ 58,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी दिखी। यह 3.10 डॉलर यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,932.40 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की जून मीटिंग के मिनट्स 5 जुलाई को जारी होंगे। इससे इंटरेस्ट रेट को लेकर केंद्रीय बैंक के रुख का संकेत मिलेगा।