V-Mart Retail Stock Price: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को दिन में 20 प्रतिशत तक का उछाल दिखा। बीएसई पर कीमत 869.50 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 16.56 प्रतिशत बढ़त के साथ 845.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने बुधवार को अपनी दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट की जानकारी दी थी। दशहरा के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहे। वी-मार्ट रिटेल ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 661 करोड़ रुपये था।