Get App

गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटा; सरकार ने पारबॉइल्ड, ब्राउन, व्हाइट राइस पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाई

सितंबर महीने की शुरुआत में सरकार ने बासमती चावल के एक्सपोर्ट के लिए फ्लोर प्राइस हटा दिया था, ताकि हजारों किसानों की मदद की जा सके। 1 सितंबर को भारतीय खाद्य निगम में चावल का स्टॉक 32.3 मिलियन मीट्रिक टन था, जो पिछले साल की तुलना में 38.6% अधिक है। इससे सरकार को चावल निर्यात प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पर्याप्त गुंजाइश मिली

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 28, 2024 पर 8:02 AM
गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटा; सरकार ने पारबॉइल्ड, ब्राउन, व्हाइट राइस पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाई
देश में अनाज का भंडार बढ़ गया है और किसान आने वाले हफ्तों में नई फसल काटने के लिए तैयार हैं।

Rice Export: केंद्र सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। सरकार ने जुलाई 2023 में चावल की घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित करने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए प्रतिबंध लगाया था। एक्सपोर्टर्स ने गैर-बासमती सफेद चावल के एक्सपोर्ट से पाबंदी हटाने के फैसले की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए अहम करार दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राइस विला के सीईओ सूरज अग्रवाल ने कहा, ‘‘इस प्रतिबंध को हटाने का भारत का साहसिक फैसला कृषि क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी है।’’

इसके अलावा सरकार ने पारबॉइल्ड चावल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दी है। इसकी वजह है कि देश में अनाज का भंडार बढ़ गया है और किसान आने वाले हफ्तों में नई फसल काटने के लिए तैयार हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भरपूर मानसूनी बारिश से उत्साहित होकर देश में किसानों ने 41.35 मिलियन हेक्टेयर एरिया में चावल बोया है। यह एरिया पिछले साल के 40.45 मिलियन हेक्टेयर और पिछले 5 वर्षों के औसत क्षेत्र 40.1 मिलियन हेक्टेयर से अधिक है।

एक्सपोर्ट ड्यूटी में कमी से फायदे

एक्सपोर्ट ड्यूटी में कमी से भारत के एक्सपोर्ट प्राइस कम होंगे, शिपमेंट में वृद्धि होगी, और थाइलैंड, वियतनाम, पाकिस्तान और म्यांमार जैसे प्रतिस्पर्धी देशों को भी अपने एक्सपोर्ट प्राइस कम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। भारत ने साल 2023 में पारबॉइल्ड चावल के एक्सपोर्ट पर 20 प्रतिशत ड्यूटी लगाई थी क्योंकि इसकी फसल सामान्य से कम बारिश के कारण प्रभावित हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें