दुनिया भर के व्यंजनों का स्वाद और खुशबू बढ़ाने का श्रेय हरा धनिया (Coriander) को दिया जाता है। यही कारण है कि भारत के हर घर में साल भर हरा धनिया की मांग बनी रहती है। अब सब्जी के साथ फ्री धनिया भी मिलना बंद हो गया है। लिहाजा खरीदकर ही लाना पड़ता है। यहां तक कि बारिश और गर्मियों के मौसम में भी इसकी आवक कम होने से कीमत भी बढ़ जाती है। सब्जी के साथ अन्य डिश और चटनी में खासतौर पर इस्तेमाल होने वाला धनिया महंगा खरीदना पड़ता है। ऐसे में आप इसे घर पर उगा सकते हैं। इससे फ्री में आपको ताजा हरा धनिया मिलेगा।