Get App

LPG सिलेंडर दिल्ली में 1103 और लखनऊ में 1140 रुपये, आखिर क्यों बढ़ रही कीमतें?

LPG Cylinder कीमत 1 मार्च को बढ़ी है। 14.2 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में बढ़कर 1,103 रुपये हो गई है। इससे पहले कीमत 1,053 रुपये थी। इसका मतलब है 4.75 फीसदी वृद्धि

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2023 पर 5:17 PM
LPG सिलेंडर दिल्ली में 1103 और लखनऊ में 1140 रुपये, आखिर क्यों बढ़ रही कीमतें?
पिछले महीने लोकसभा में सासंद कलानिधि वीरास्वामी ने पेट्रोलियम मिनिस्टर से LPG कीमतें बढ़ने की वजह पूछी थी।

क्या आपने आजकल में घरेलू LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) का पेमेंट किया है? इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। । लखनऊ में कीमत 1140.50 रुपये हो गई है, जो दिल्ली से ज्यादा है। हालांकि, कीमतों में यह वृद्धि 8 महीने बाद हुई है। इसका ऐलान 1 मार्च को हुआ। सवाल है कि आखिर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इस वृद्धि की क्या वजह है? इस बारे में संसद में भी सवाल उठ चुके हैं। पिछले महीने लोकसभा में सासंद कलानिधि वीरास्वामी ने पेट्रोलियम मिनिस्टर से LPG कीमतें बढ़ने की वजह पूछी थी। मिनिस्टर ने बताया था कि इंडिया को एलपीजी का आयात करना पड़ता है। साथ ही सऊदी कॉन्ट्रैक्ट का औसत प्राइस (Saudi Contract Average Price) बढ़ा है।

इंडिया में रसोई गैस का रिटेल प्राइस कैसे तय होता है?

आप 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की जो कीमत चुकाते हैं, उसमें तीन चीजें शामिल होती हैं। पहला, एलपीजी का प्राइस। दूसरा, डीलर का कमीशन और आखिर में टैक्सेज। पेट्रोल और डीजल के प्राइसेज में टैक्स की हिस्सेदारी ज्यादा होती है। लेकिन, एलपीजी सिलेंडर के मामले में कुल प्राइस में एलपीजी की हिस्सेदारी 90 फीसदी होती है। कमीशन और टैक्सेज की हिस्सेदारी करीब 11 फीसदी होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें