क्या आपने आजकल में घरेलू LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) का पेमेंट किया है? इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। । लखनऊ में कीमत 1140.50 रुपये हो गई है, जो दिल्ली से ज्यादा है। हालांकि, कीमतों में यह वृद्धि 8 महीने बाद हुई है। इसका ऐलान 1 मार्च को हुआ। सवाल है कि आखिर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इस वृद्धि की क्या वजह है? इस बारे में संसद में भी सवाल उठ चुके हैं। पिछले महीने लोकसभा में सासंद कलानिधि वीरास्वामी ने पेट्रोलियम मिनिस्टर से LPG कीमतें बढ़ने की वजह पूछी थी। मिनिस्टर ने बताया था कि इंडिया को एलपीजी का आयात करना पड़ता है। साथ ही सऊदी कॉन्ट्रैक्ट का औसत प्राइस (Saudi Contract Average Price) बढ़ा है।