LPG Price: तेल कंपनियों ने आज यानी 1 जुलाई को गैस सिलेंडर की कीमतें अपडेट कर दी है। इंडियन ऑयल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, तेल कंपनियों ने घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस महीने कीमतें स्थिर रखी गई हैं। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपये हैं। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1773 रुपये पर स्थिर हैं। तेल कंपनियों ने पिछले 2 महीने से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती जारी रखी थी।