Mentha Oil Price Today 28 July 2022: मेंथा ऑयल के रेट आज MCX पर 999 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता नजर आया। इस साल देश भर में मेंथा ऑयल का प्रोडक्शन 30 से 40 फीसदी तक कम हुआ है। एक्सपर्ट की माने तो इसमें करेक्शन आ रहा है और फिलहाल यह एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।