Gold Price Today: सोने की मांग में भारी गिरावट आई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने सोने पर रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सोने की मांग कोरोना काल के स्तर पर पहुंची। सालाना आधार पर मांग में गिरावट आई है। भारत में 17% गहनों की मांग गिरी है। दुनिया में 14% गहनों की मांग गिरी। मांग 5 सालों के औसत से 30% कम है।